पर्यावरण हम सबका और हम सब पर्यावरण के है ।
ग्रीन भारत एक सामाजिक स्टार्टअप है जो पर्यावरण संरक्षण व रोज़गार पर केन्द्रित है इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य जिन लोगो के पास पेड़ लगाने के लिए जमीन अथवा देखभाल के लिए समय नहीं है वे लोग ग्रीन भारत मोबाइल एप्प से घर बैठे ऑनलाइन प्लांट आर्डर कर , चाहे जितने पेड़ लगा सकते है और जब चाहे तब पेड़ का विकास(ग्रोथ) एवं उसकी लोकेशन देख सकते है | साथ ही वे किसान जिनके पास जमीन है व पेड़ लगाने के इच्छुक है उनको निशुल्क पेड़ एवं पेड़ लगाने से लेकर सक्षम होने तक कुछ आर्थिक सहयोग मिलता रहेगा | साथ ही पेड़ एवं उसके उत्पाद पर किसान का अधिकार रहेगा | इससे किसानो को आर्थिक सहयोग के साथ रोजगार भी मिल सकेगा एवं साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार हो सकेगा | हर उस व्यक्ति की पेड़ लगाने की जिमेदारी है जो बाइक, स्कूटर, कार अथवा अन्य किसी उद्योग के द्वारा प्रदूषण फैलाता है | आप ग्रीन भारत मिशन से जुड़कर प्रकृति के प्रति अपना अमूल्य योगदान दे व वृक्ष मित्र बनकर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकते है | अतः आप से निवेदन है की इस मोबाइल एप्प को देश के हर नागरिक के साथ शेयर करें|
हमारी कार्यशैली
पेड़ कैसे लगाये ?
पेड़ लगाने के लिए सबसे पहले ग्रीन भारत एप्प के Plantation (वृक्षारोपण) टैब पर जाये, इसमें आप चाहे जितने पेड़ का आर्डर कर सकते है साथ ही जिसके नाम से पेड़ लगाना चाहते है उनका नाम लिख सकते है|
लगाये गया पेड़ कैसे देखे?
लगाए गये पेड़ का विकास देखने के लिए ग्रीन भारत एप्प के Your tree growth (आपका वृक्ष ) टैब पर जाये, जहां पर आप अपने पेड़ का विकास फोटो एवं लोकेशन सहित देख सकते है |
पेड़ लगाने के लिए भूमि पंजीकरण कैसे करें ? एवं इससे किसान को फायदा कैसे मिलेगा ?
भूमि पंजीकरण के लिए ग्रीन भारत एप्प के Land Registration (भूमी पंजीकरण) टैब पर जाये, जहां पर आप पेड़ लगाने योग्य भूमी एवं लगाये जा सकने वाले पेड़ों की संख्या बताकर आवेदन कर सकते है | इसमें किसान को अच्छी गुणवत्ता का निशुल्क पेड़ मिलेगा साथ ही प्रति पेड़ प्रति माह 10 रूपये का (केवल बीपीएल या सार्वजनिक जगह के लिए वृक्षारोपण) आर्थिक सहयोग मिलेगा | साथ ही पेड़ व पेड़ का उत्पादन किसान का रहेगा | किसान को पेड़ की देखभाल व हर महीने पेड़ की फोटो ग्रीन भारत मोबाइल एप्प से भेजनी होगी |
वृक्ष मित्र बने, पेड़ लगाये, पैसे कमाये | कैसे ?
वृक्ष मित्र बनने के लिए कम से कम एक पेड़ लगाना अनिवार्य है वृक्ष मित्र बनने के उपरांत आपको एक वृक्ष मित्र रेफ़रल कोड मिलेगा जिसे आप अपने मित्रो व जानकारों के साथ शेयर कर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर सकते है | जितने लोग आपके वृक्ष मित्र रेफेरल कोड से पेड़ लगाते है, उनके द्वारा लगाए गए पेड़ो से आपको 10 रुपये प्रति माह प्रति पेड़, वृक्ष फल के रूप में मिलता रहेगा | यदि आपके द्वारा सालभर में 1000 पेड़ लगाए जाते है तो 10000 रुपये या इससे अधिक आपको प्रति माह मिलता रहेगा |
वृक्ष दान - महादान
वृक्ष दान को शास्त्रों में महादान माना गया है क्योकि हम सभी प्रकृति से बने है और उसी में विलीन हो जायेंगे | वृक्षों से ही हमें व जीव-जन्तुओ को प्राण वायु मिलती है | यहाँ आप घर बैठे चाहे जितने वृक्ष दान कर सकते है | जिससे आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार हो सकेगा |
Features/विशेषताएं
नियम शर्ते एवम् निर्देश